Saturday, 8 July 2017

50 yrs se jyada age wale Netao ko Retire do

सरकार ने फरमान जारी किया है कि 50 साल से ज्यादा के कर्मचारियों कोकार्य कुशलता की समीक्षा के आधार पर जबरन रिटायर किया जाएगा। बात भी सही है, बढती उम्र के साथ कार्य कुशलता तो सबकी कम होती होगी। इसलिए आओ सब भारत वासी आज प्रण करें कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक ऐसे किसी नेता को वोट देकर नहीं चुनेंगे, जो 50 वर्ष से अधिक हो! ताकि देश की कार्य कुशलता प्रभावित न हो और मेरा भारत और महान बन सके!

जयहिन्द।

क्यों पसंद आया